गैंगरेप की घटना के बाद रोडवेज बसों पर पुलिस का शिकंजा

मेरठ (हि.स.)। चार दिन दिन पहले रोडवेज की अनुबंधित बस में महिला के साथ गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के बस चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को भैंसाली बस स्टैंड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
एएसपी कैंट इरज राजा ने मंगलवार को भैंसाली रोडवेज डिपो के एआरएम और सदर पुलिस के साथ बस स्टैंड पर अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अनुबंधित बसों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और उनकी आईडी आदि चेक करते हुए उनका सत्यापन किया। इसी के साथ रोडवेज के अधिकारियों को सभी अनुबंधित बसों के चालकों की सूची बनाकर पुलिस को सौंपी जाने के निर्देश दिए। जिससे भविष्य में रोडवेज बसों के जरिए कोई अपराधिक घटना को अंजाम न दे सके। गौरतलब है कि सरधना क्षेत्र की रहने वाली महिला को आरोपियों ने रोडवेज की अनुबंधित बस से ही अगवा किया था। इसके बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने एक मकान में ले जाकर महिला के साथ गैंगरेप किया था। हालांकि इस मामले में आरोपी महिला का प्रेमी ही निकला था। मगर पुलिस भविष्य में ऐसी किसी घटना की रोकथाम के लिए अनुबंधित बसों के चालकों पर नजर रखने के लिए अभियान छेड़े हुए है।

error: Content is protected !!