गुरु मां एकता जोशी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, किन्नरों ने निकाली इंसाफ रैली

वाराणसी। किन्नरों ने समाज की गुरू मां एकता जोशी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर शुक्रवार शाम इंसाफ रैली निकाली। किन्नर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान चौधरी के नेतृत्व में लंका स्थित बीएचयू के सिंहद्यार से रविदास गेट तक किन्नरों ने इंसाफ रैली निकालकर किन्नर मां को इंसाफ देने की मांग की। इस दौरान किन्नर अपने खास अंदाज में घटना को लेकर आक्रोश जताते रहे। 

पत्रकारों से बातचीत में सलमान चौधरी ने कहा कि गुरू के हत्यारों की गिरफ्तारी अभी तक नही हुई है। कानून और प्रशासन से इस मामले में किन्नर समाज को भी इंसाफ मिलना चाहिए। गुरु मां ने कई गरीब लोगों की मदद की थी। समाज सेवा के क्षेत्र में भी कई काम किए थे। रैली में शामिल रोशनी किन्नर,रश्मि,शहनाज ने भी गुरू मां के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। बताते चले, पिछले दिनों दिल्ली के जनता फ्लैट जीटीबी एन्क्लेव में अज्ञात बदमाशों ने किन्नरों के गुरु एकता जोशी की गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाशों की गोलियों से हत किन्नर एकता के परिवार में मां और तीन भाई हैं, जो पौड़ी गढ़वाल में रहते हैं।

error: Content is protected !!