गुजरात: तेज हवा और बारिश के कारण समुद्र में डूबी 15 नावें

– 15 लापता मछुआरों में 4 को बचाया गया: जिला कलक्टर

सोमनाथ/अहमदाबाद (हि.स.)। गुजरात में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। गिर सोमनाथ के पास समुद्र में करीब 15 नावों के डूबने की खबर है। जबकि 15 मछुआरे लापता बताए जा रहे हैं।

गिर सोमनाथ के जिला कलेक्टर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 4 मछुआरों को बचाया जा चुका है।

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में तेज हवाएं और बारिश होने का अनुमान जताया था। उन्होंने मछुआरों को समुद्र की जुताई न करने के भी निर्देश दिए। हालांकि मछुआरे समुद्र में चले गए।

पिछले 24 घंटों में राज्य के 129 तहसीलों में छिटपुट गैर-मौसमी बारिश हुई है। पिछले तीन दिनों में राज्य की जलवायु में बदलाव आया है, जिससे अरब सागर में निम्न दबाव बना हुआ है। सूरत के उमरपाड़ा में सबसे ज्यादा 6 इंच बारिश दर्ज की गई है। तो पिछले 24 घंटों में राज्य के 38 तहसीलों में 1 इंच से अधिक बारिश हुई है।

जलवायु परिवर्तन के कारण कई जगहों पर हिल स्टेशन जैसा मौसम हो गया है और अचानक ठंड बढ़ गई है। वलसाड, नवसारी, पारडी, खेरगाम, उमरगाम, महुवा और पलसाना में 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई। डांग, सूरत, तापी, नर्मदा, भरूच, छोटाउद्दीपुर, ऊना और खांभा में एक इंच से अधिक गैर-मौसमी बारिश हुई है।

error: Content is protected !!