गाजियाबाद में नशा मुक्ति केंद्र में मालिक के साथ मारपीट कर 40 मरीज फरार

गाजियाबाद (हि.स.)। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से मालिक व प्रबंधक के साथ मारपीट करके 40 मरीज फरार हो गए । हलांकि यह घटना 25 नवंबर की है लेकिन केंद्र के मालिक ने इसकी रिपोर्ट अब दर्ज कराई है। रिपोर्ट में 12-13 मरीजों को नामजद किया गया है। दिल्ली निवासी सुनील कुमार ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के हसनपुर में न्यू टैलेंटी फाउंडेशन से नशा मुक्ति केंद्र चलाते हैं । जिसमें काफी तादाद में मरीज रहते हैं। इस संबंध में सुनील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 नवंबर की रात को वह और उनकी मैनेजर प्रियंका केंद्र में थे उसी दौरान 12-13 मरीज उनके टेबल में घुस आए तथा उनके वह मैनेजर के साथ जमकर मारपीट की और फरार हो गए । इस गहमागहमी में करीब 40 मरीज फरार हो गए उन्होंने मरीज अब्बास हैदर अमित महबूब समेत करीब 12- 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस अधीक्षण ग्रामीण डॉ. इरज राजा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

फरमान अली

error: Content is protected !!