कोविड-19 के चलते श्रीराधाष्टमी जन्मोत्सव सार्वजनिक तौर पर निरस्त : डीएम

मथुरा। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने सोमवार मथुरा एवं प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस बार का राधाष्टमी महोत्सव अपने-अपने घरों में मनाए, यह आयोजन बरसाना के प्रसिद्ध श्रीलाड़ली मंदिर कोविड-19 के कारण सार्वजनिक तौर पर स्थगित है। 

सोमवार शाम जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि जनपद मथुरा के गोवर्धन तहसील कस्बा बरसाना में प्रतिवर्ष भादों सुदी आष्टमी को श्री राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन होता है।
  इस अवसर पर प्रमुख आयोजन श्री लाड़ली जी मन्दिर बरसाना में होता है। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण पूरा विश्व चिंतित है। वैश्विक महामारी से मथुरा जनपद भी प्रभावित है, 25 से 26 अगस्त तक श्री राधाष्टमी महोत्सव के सार्वजनिक आयोजन को लोक स्वास्थ्य व जनहित के दृष्टिगत बाहर से आने वाली भीड़ को प्रतिबन्धित करते हुए जनपद के सभी मन्दिरों में भीड़ एकत्रित करने एवं सार्वजनिक आयोजन को महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत निरस्त किया गया है। 

error: Content is protected !!