कोलकाता पहुंचे कोविशिल्ड वैक्सीन के दो लाख से अधिक डोज

सुगंधी
कोलकाता (हि. स.)। टीकों की कमी और भारी मांग के बीच पश्चिम बंगाल में दो लाख से अधिक कोवशील्ड टीके आ चुके हैं। बुधवार सुबह नौ बजे महाराष्ट्र के पुणे स्थित सेराम इंस्टीट्यूट से कोलकाता एयरपोर्ट पर कुल दो लाख 12 हजार 460 कोविशील्ड टीकों की खेप पहुंची। उम्मीद की जा रही है कि इस टीके के आने से अब राज्य में टीकों की कमी दूर हो जाएगी और टीकाकरण में तेजी आएगी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीके का दूसरा डोज तथा के पार दूसरे टीकाकरण के अलावा 18-44 साल के लोगों को पहला डोज दिया जा रहा है। इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को को-वैक्सीन और कोविशील्ड के टीके उपलब्ध कराये गये थे। हालांकि बुधवार को वैक्सीन की जो खेप कोलकाता पहुंची है वह राज्य सरकार ने सीधे पुणे के सेराम इंस्टीट्यूट से खरीदा है।

error: Content is protected !!