कोरोना संकट : दुनिया के सभी देशों को भारत ने पीछे छोड़ा

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना जारी है. रोजाना पाए जाने वाले केसों की बात करें तो इस मामले में भारत ने अमेरिका समेत सभी देशों को भी पीछे छोड़ दिया है. पिछले दो दिनों से भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए. आकंड़े इकट्ठा करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में मंगलवार को 50, 529 मामले दर्ज किये गये, जिसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले 18 लाख 55 हजार 331 हो गए. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, मंगलवार को अमेरिका में एक दिन में 46, 247 मामले दर्ज किये गये. वहीं ब्राजील में यह संख्या 17,988 है. वहीं बात मृतकों की करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा मौत भी भारत में ही दर्ज की गई. वेबसाइट के अनुसार इस समयावधि के दौरान भारत में 810, अमेरिका में 533 और ब्राजील में 572 लोगों की मौत हुई.
इसी वेबसाइट के अनुसार भारत सोमवार को नये मामलों और मौतों की संख्या में ब्राजील और अमेरिका से आगे था. बताया गया था कि सोमवार को देश में 52,783 मामले सामने आए थे. वहीं 758 लोगों की मौत हुई थी. वहीं सोमवार को अमेरिका में 49,562 मामले और 467 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. इसी दौन ब्राजील में 24,801 नये मामले और 467 लोगों की मौत हुई थी. बता दें दुनिया भर में भारत फिलहाल तीसरे नंबर पर है. उससे पहले ब्राजील और अमरेरिका हैं. ब्राजील में अब तक 2,751,665 मामले दर्ज किये जा चुके हैं डिसमें से 94,702 लोगों की मौत हो चुकी है और फिलहाल यहां 7,44,644 केस एक्टिव हैं. अब तक यहां 19,12, 319 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं बात अमेरिका की करें तो यहां अब तक 1,58,929 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 लाख 46 हजार 798 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं यहां अब तक करीब 49 लाख मामले दर्ज किये जा चुके हैं.

error: Content is protected !!