केरल में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर देश के अन्य हिस्सों में भले ही कमजोर पड़ गई हो लेकिन केरल में इसका असर लगातार बढ़ रहा है। कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केरल में एक फिर संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। हालांकि संपूर्ण लॉकडाउन सिर्फ शनिवार 24 और रविवार 25 जुलाई को रखा गया है। केरल सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, 24 और 24 जुलाई (शनिवार और रविवार) को 12 और 13 जून 2021 को जारी दिशा निर्देशों के साथ पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। केरल में पिछले 24 घंटे में पिछले 25 दिन में सबसे अधिक 16848 मामले दर्ज किए गए। इससे पहले 5 जून को राज्य में 17328 केस दर्ज किए गए थे। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 39785 मामले दर्ज किए गए। इसमें से 42 फीसद मामले केरल से हैं। पूर्वोत्तर में, नए मामले मिजोरम में अब तक के सबसे अधिक 806 केस दर्ज हुए, जबकि मणिपुर में 1,127 दर्ज किए गए। मालूम हो कि इससे पहले मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में चल रहीं कोविड-19 पाबंदियां एक और हफ्ते के लिए जारी रहेंगी, क्योंकि औसत जांच संक्रमण दर 10 फीसद से अभी भी ऊपर है। मुख्यमंत्री का बयान ऐसे वक्त में आया है जब बकरीद से पहले संक्रमण के उच्च दर वाले इलाकों में लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने के राज्य सरकार के फैसले को उच्चतम न्यायालय ने अनुचित करार दिया था।

यह भी पढ़ें :  गंभीर चक्रवातों की आवृत्ति में हुई 150 फीसद की बढ़त

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!