कुशीनगर:हाइवे पर रंगदारी वसूलने वाले पांच गिरफ्तार, भेजे गए जेल

कुशीनगर(हि. स.)।जिले की कसया पुलिस ने नेशनल हाइवे समेत व्यस्ततम मार्गों पर आतंक का माहौल बनाकर रंगदारी वसूलने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया जहां से वे जेल भेज दिए गए।

प्रभारी निरीक्षक डा. आशुतोष कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान में निकले थे। फोरलेन स्थित भैंसहां गांव के सामने क्रासिंग के पास वाहन पर सवार कुछ युवक सड़क किनारे खड़े दिखे। पुलिस टीम को नजदीक आता देख वह भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान रामकोला के टेकुआटार मस्जिदिया टोला निवासी कैफ सिद्दीकी उर्फ राजे उर्फ समर शेख, कसया के परेवाटार निवासी सलीम खान, इसी गांव के नसीब आलम, देवरिया जिला के महुंआडीह के गांव भटनी बुजुर्ग निवासी अकरम उर्फ गोलू एवं इसी गांव के निवासी कैफ के रूप में हुई। तलाशी में इनके पास से कई हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि फोरलेन अथवा विभिन्न व्यस्त मार्गों पर व्यापारियों अथवा अन्य राहगीरों को रोक कर भय बनाकर वह रंगदारी वसूल करने का कार्य करते हैं। प्रभारी निरीक्षक डा. तिवारी ने बताया कि सभी आरोपित शातिर अपराधी हैं। इनका मुख्य कार्य मार्ग पर राहजनी और रंगदारी वसूलना है। इनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

गोपाल

error: Content is protected !!