किशोरी के अपहरण और रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार

-कोतवाली शहर पुलिस ने आरोपितों को पकड़कर किया घटनाओं को खुलासा

बिजनौर। कोतवाली नगर पुलिस ने किशोरी के अपहरण व रंगदारी मांगने के आरोप में महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा है। कोतवाल रमेश चंद्र शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने आरोपितों को पकड़कर घटना को खुलासा किया है।कोतवाली नगर की कांशीराम कॉलोनी निवासी नजराना पत्नी फिरोज ने शुक्रवार को अकबर पुत्र अली व सरताज पत्नी अकबर व शबाना उर्फ माना पत्नी शहजाद उर्फ रणधावा निवासी कांशीराम कॉलोनी पर उसकी नाबालिक पुत्री निशाद की जबरन शादी कराने के लिए अपहरण करने करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए अकबर व उसकी पत्नी सरताज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को सकुशल परिजनों को सौंप दिया है। वहीं कोतवाली शहर के गांव गुजरपुरा निवासी राकेश पुत्र लाल सिंह ने रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी निवासी अभिषेक पुत्र सुरेंद्र कुमार को रंगदारी मागने के आरोप में पकड़ लिया है। पुलिस ने सभ्री आरोपितों को कोर्ट में पेश किया है। घटनाओं को खुलासा करने में एसआई चंद्रवीर सिंह, मनफूल सिंह, हेडकांस्टेबल सुशील कुमार, जाबिर खान, अरूण कुमार, कांस्टेबल इशु पंवार, आकाश कल्पना व उर्मिला मौजूद रहे।
चोरी की बाइकों व शस्त्रों के साथ एक गिरफ्तारनगीना देहात:

 नगीना देहात पुलिस ने चोरी की दो बाइकों व अवैध शस्त्रों के साथ एक आरोपित को पकड़ा है। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कुलवीर उर्फ कुलदीप उर्फ पंकज उर्फ नंदू पुत्र रामकुमार निवासी जमालपुर ढीकली थाना बढ़ापुर को पुलिस ने गांव ब्राहमणपुर के रास्ते से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी युवक के साथ से दो चोरी की बाइकें व एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। उनके साथ एसआई सत्येंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रेमपाल व सद्दाम मौजूद रहे।

error: Content is protected !!