कानपुर में औद्योगिक क्रांति लाने का सामर्थ्य विकसित करेंगे रोजगार मेले

कानपुर (हि.स.)। देश का पहला रोजगार मेला होगा, जिसमें नवाचार उद्देश्य के साथ ही स्थानीय लोगों को स्थानीय जॉब और कंपनियों की मांग के अनुसार पाठ्यक्रमों को संचालित किये जायेंगे। जो कि कानपुर में औद्योगिक क्रांति लाने का सामर्थ्य विकसित करेंगे। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर(सीएसजेएमयू) में शनिवार को आयोजित रोजगार मेले के संयोजक सी.ए.अर्जित गुप्ता ने कहा।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के स्नातक, परास्नातक, टेक्निकल एवं नॉनटेक्निकल वर्तमान या पूर्व में उत्तीर्ण बी.ए, बी.कॉम, बी.एस.सी, बी.बी.ए, बी.टेक, बी.सी.ए., एम.ए, एम.कॉम, एम.एस.सी, एम.बी.ए, एम.सी.ए. इत्यादि उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं हेतु विश्वविद्यालय परिसर में रोजगार मेला आयोजित हो रहा है।

रोजगार मेले में पहुंची कई कम्पनियां

उन्होंने बताया कि लोहिया कॉर्प, सुपर हाउस, मयूर ग्रुप, रहमान ग्रुप, मोहिनी टी, होटल पंडित, एपेक्स एंटरप्रेन्योर, पालीवाल डायग्नोस्टिक, आर के देवी सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल, राज रतन ग्रुप, ऑप्टिकोड टेक्नोलॉजीज, जस्ट डायल, अमेज़न डिजिटल केंद्र, योकोहमा टायर्स, वेल्थ क्लिनिक कई बहुप्रतिष्ठित कंपनियां है।

सात सौ से अधिक रोजगार के अवसर

छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि बहुप्रतिष्ठित कंपनियां 1.3 लाख से 3.6 लाख तक के सालाना पैकेज पर टेक्निकल, नॉनटेक्निकल सभी अंतिम वर्ष के व पूर्व छात्र-छात्राओं हेतु 700 से अधिक रोजगार के अवसर एक छत के नीचे लेकर आई है। जिनमें बैक ऑफिस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, एकाउंट्स, ग्राफिक डिजाइनर, बिजनेस डेवलपमेंट, इंजीनियरिंग, फार्मास्यूटिकल, बायोकेमिकल एवं टेक्निकल असिस्टेन्ट इत्यादि शामिल हैं।

राम बहादुर/राजेश

error: Content is protected !!