कानपुरः पकड़े गए दो शातिर कबाड़ी, चोरी गया 22 लाख का माल बरामद

कानपुर(हि.स.)। नौबस्ता थाने की पुलिस ने क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों पर काबू पाने के लिए मंगलवार को शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया जो कबाड़ी बनकर पहले रेकी करते थे और मौका पाते ही वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से लगभग 22 लाख की चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े दोनों अपराधियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो अभियुक्तों को दबोच लिया। जिसमें एक का नाम दिनेश और दूसरा राजू गौतम है। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से एक लाख से अधिक नगद रुपए और भारी मात्रा में सोने की झुमकी, लॉकेट, टॉप्स और चैन समेत कई अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रुपए है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दिनेश और राजू ने बताया कि दोनों कबाड़ी बनकर पहले क्षेत्र में रेकी करते थे और मौका पाते ही सूनसान वाले स्थान को पहले चिन्हित कर लेते थे और रात में घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

राम बहादुर

error: Content is protected !!