कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्विटर के ‘ब्लू टिक’ को छोड़ने का किया ऐलान

नई दिल्ली (हि.स.)। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मंगलवार को ट्विटर के ‘ब्लू टिक’ को छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ‘ब्लू टिक’ के एवज में ट्विटर को प्रतिमाह भुगतान की जाने वाली राशि को वह सामाजिक कार्यों में लगाना पसंद करेंगी।

लांबा ने ट्वीट किया, “मैं #ब्लू_टिक का त्याग करती हूं। ट्विटर के एक ‘नीले निशान’ के लिए हर महीने 8 डॉलर (672 रुपये) देने की बजाये मैं वही पैसा हर महीने किसी वृद्धा आश्रम या अनाथालय में मदद के तौर पर देना पंसद करूंगी। शायद किसी जरूरतमंद का फ़ायदा हो जाए। चुनौतियां रहेगी-विरोधी फ़र्जी अकाउंट खोलकर झूठ को परोसेंगे।”

करते हुए कहा कि ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म का यूज करने वाले लोगों से 8 डॉलर जो कि भारतीय मुद्रा में 672 रुपये चार्ज करता है। ऐसे में वह जरूरतमंद को ये रुपये देना ज्यादा पंसद करेंगी।

ट्विटर के ‘ब्लू टिक’ वाले यूजर्स को प्रतिमाह 8 डॉलर जो कि भारतीय मुद्रा में लगभग 672 रुपये देना होता है। इसके अलावा मेटा कंपनी ने भी फेसबुक व इंस्टाग्राम पर वेरिफिकेशन के लिए तरह-तरह के नियम बना रखे हैं। जिसे पूरी तरह पालन करने के बाद ही यूजर्स को वेरिफिकेशन मिल पाता है।

अश्वनी

error: Content is protected !!