औरैया : वायरल फीवर के चलते अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

औरैया (हि.स.)। जनपद में बदलते मौसम के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई वर्तमान में वायरल फीवर का प्रकोप अधिक होने के कारण मरीजों की काफी संख्या में उपचार लेने के लिए आ रहै हैं।

वर्तमान में खांसी, जुखाम, बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द आदि के मरीज अधिक आ रहे। जिसका प्रमुख कारण है कि दिन में तेज गर्मी होती है और सुबह से ठंडक हो जाती है। जिसके चलते बीमारियों ने पैर पसार लिए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद कटियार ने बताया कि प्रतिदिन 500 से 600 मरीज अस्पताल में उपचार के लिए आ रहे हैं। जिनमें आधे से अधिक मरीज वायरल फीवर की समस्या से ग्रसित हैं।

बीमारियों से बचने की सलाह दी है। डॉ. प्रमोद कटियार ने बताया कि वायरल फीवर से बचने के लिए पानी को ढक कर रखें खुले में पानी को ना रखें। भोजन बनाते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। आसपास गंदगी जमा ना होने दें। अगर किसी कोई भी तकलीफ होती है तो अच्छे चिकित्सक से परामर्श लें।

error: Content is protected !!