ओवरब्रिज निर्माण के चलते मुरादाबाद रेल मंडल से 5 और 6 जून को गुजरने वाली 11 ट्रेनें होंगी प्रभावित

– ज्वालापुर-हरिद्वार रेलखंड पर ओवरब्रिज निर्माण के चलते लिया जाएगा 5 और 6 जून को ट्रैफिक ब्लॉक

मुरादाबाद(हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि ज्वालापुर-हरिद्वार रेलखंड पर ओवरब्रिज निर्माण के चलते मंडल से गुजरने वाली 11 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस कार्य के लिए 5 और 6 जून को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि 5 और 6 जून को ट्रैफिक ब्लॉक के चलते रेलगाड़ी संख्या 04374-04373 देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस 5 और 6 जून को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04359 चंदौसी-हरिद्वार स्पेशल 6 और 7 जून, ट्रेन संख्या 04360 हरिद्वार-चंदौसी स्पेशल 5 और 6 जून को रद्द रहेगी। 5 जून को ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस अपनी यात्रा मेरठ सिटी स्टेशन पर समाप्त करेगी। 6 जून को ट्रेन संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपनी यात्रा मेरठ सिटी स्टेशन से शुरू करेगी। ट्रेन संख्या 12017-12018 नई दिल्ली-देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन सहारनपुर तक होगा। वापसी में यह ट्रेन सहारनपुर से ही चलेगी। 5 जून को ट्रेन संख्या 14229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रुड़की तक चलेगी। 6 जून को यह ट्रेन अपनी यात्रा रुड़की से ही शुरू करेगी। 6 जून को ट्रेन संख्या 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस अंबाला छावनी तक चलेगी। वापसी में छह जून को अंबाला छावनी से ही चलेगी। छह जून को (12054) अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस सहारनपुर तक चलेगी। वापसी में (12053) सहारनपुर से यात्रा शुरू करेगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह ने आगे बताया 5 जून को ट्रेन संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 20 मिनट, ट्रेन संख्या 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04359 हरिद्वार-चंदौसी स्पेशल, ट्रेन संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा।

निमित

error: Content is protected !!