ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने मोदी को दी होली की बधाई

– कोरोना वैक्सीन बनाने और पूरी दुनिया को देने के लिए भारत को सराहा

मेलबर्न (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने होली के पर्व पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सभी हिंदुओं को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया और हिंदी में लिखा, ‘होली की शुभकामनाएं’।

मॉरिसन ने बधाई देते हुए लिखा कि मैं अपने अच्छे दोस्त नरेन्द्र मोदी और होली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने अपने संदेश में कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन बनाने और पूरे विश्व को देने के लिए भी भारत और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है।

उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा कि पिछले साल होली का रंग और उसकी जीवंतता कोरोना के कारण फीके पड़ गए थे। इस बार कोरोना त्योहार पर असर डालेगा, लेकिन जनता अब पूरे विश्वास के साथ भविष्य की ओर देख रही है।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारत ने महामारी के दौरान वैक्सीन मैत्री की पहल करते हुए दुनिया को टीका उपलब्ध कराया है। इसी मैत्री और एकता की भावना के साथ मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं।

error: Content is protected !!