एक और निजी हॉस्पिटल की छिनी कोविड फैसिलिटी

कानपुर। जनपद में एक तरफ कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तो वहीं निजी कोविड अस्पताल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है। इसको लेकर जिलाधिकारी बराबर निरीक्षण भी कर रहे हैं और खामियां पाये जाने पर कार्रवाई करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। रविवार को भी जिलाधिकारी ने ज्यूस हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और खामियां पाये जाने पर हॉस्पिटल की कोविड फैसिलिटी खत्म करने का सीएमओ को निर्देश दे दिया। 

काकादेव स्थित ज्यूस हॉस्पिटल को जिला प्रशासन ने कोविड फैसिलिटी की श्रेणी में रखा था। यहां पर मरीजों की ओर से बराबर शिकायतें मिल रही थी और बीते दिनों जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर चेतावनी भी दी थी। इसके बाद भी अस्पताल का वही रवैया बरकरार रहा। शनिवार को यहां पर तीन मरीजों की मौत हो गयी और इसको लेकर रविवार को जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने सीएमओ डा. अनिल मिश्र के साथ औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एक भी एनाथीसिया डाक्टर नहीं मिला और जिलाधिकारी ने इसे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही माना। इसके कारण अस्पताल का कोविड फैसिलिटी रजिस्टेशन रद्द करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जब तक यहां भर्ती मरीजों को अन्य दूसरी जगह शिफ्ट न किया जाए, तब तक सभी मरीजों की देख रेख करने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी। यदि भर्ती मरीजां को अब कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी ज्यूस हॉस्पिटल प्रशासन की होगी। बताते चलें कि अभी तीन दिन पहले ही आवास विकास के लाइफट्रान हॉस्पिटल की कोविड फैसिलिटी लापरवाही के चलते छिनी थी।

error: Content is protected !!