उप्र में 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी लोजपा

लखनऊ (हि.स.)।  लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर ली है।

लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ उत्तर प्रदेश इकाई की हुई बैठक के बाद 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय हुआ है। लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता जॉय बनर्जी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लोजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी पदाधिकारियों और अध्यक्षों को प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय के दिशा निर्देश मिल चुके हैं। 
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी तक लखनऊ, प्रयागराज, कौशाम्बी, सहारनपुर, मेरठ, श्रावस्ती, मिर्जापुर, भदोही, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर जैसे जनपदों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठक और सम्पर्क हुआ है।
उन्होंने कहा कि लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी चिराग पासवान और मणि शंकर पांडेय के नेतृत्व में इस बार चुनाव लड़ेगी। हम अपनी तैयारी में विधानसभा का डाटा ऑनलाइन फीड कर तैयारी शुरू कर चुके हैं। शीघ्र ही कुछ नामों की घोषणा भी कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!