उत्तर प्रदेश के बस अड्डों पर खुलेंगे 100 शिशु देखभाल कक्ष

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) लखनऊ के कैसरबाग बस टर्मिनल पर बने शिशु देखभाल कक्ष (बेबी क्यूबिक सेंटर) की तर्ज पर सूबे के बस अड्डों पर 100 शिशु देखभाल कक्ष खोलेगा। इसमें राजधानी का आलमबाग और अवध बस स्टेशन भी शामिल है।  परिवहन निगम मुख्यालय के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पीआर बेलवरिया ने शनिवार को बताया कि लखनऊ के कैसरबाग बस टर्मिनल पर शिशु देखभाल कक्ष पहले ही खोला जा चुका है। बस टर्मिनल पर आने वाली नवजात शिशुओं की माताओं को इसकी जानकारी दी जाती है। कई राज्यों से आई महिलाओं से लिए गए फीडबैक में शिशु देखभाल कक्ष की खूब तारीफ की हुई है। इसलिए अब लखनऊ के आलमबाग और अवध बस स्टेशन सहित प्रदेश के बस अड्डों पर 100 शिशु देखभाल कक्ष खोले जाएंगे। एक शिशु देखभाल सेंटर में दो कक्ष होंगे। नवजात शिशुओं की माताओं के लिए कपड़ा बदलने की एक छोटी लॉबी होगी। दोनों कक्ष में पंखे लगे होंगे। दोनों कक्षों में एक-एक बेंच भी पड़ी होगी। इसके अलावा कक्ष में एक छोटी टेबल भी होगी। 
उन्होंने बताया कि कई अन्य राज्यों ने शिशु देखभाल कक्ष के बारे में जानकारी मांगी है। लखनऊ के कैसरबाग बस टर्मिनल पर बने शिशु देखभाल कक्ष की सफलता के बाद अब अन्य बस स्टेशनों पर खोलने की तैयारी है।

error: Content is protected !!