उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार की सपाट शुरुआत

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार आज एक बार फिर लगातार उतार-चढ़ाव के बीच फ्लैट होकर कारोबार करता नजर आ रहा है। बाजार ने आज सांकेतिक मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन शुरुआत के बाद से ही शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। कभी बिकवाली तो कभी लिवाली के दबाव में शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार लाल और हरे निशान के बीच सपाट स्तर पर कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 22.94 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 58,363.93 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बाजार में खरीदारी का जोर बनता हुआ नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स शुरुआती 10 मिनट में ही उछलकर 58,439.07 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद अगले 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स पहले बिकवाली और फिर दिवाली के दबाव में फंस कर दो बार लाल से हरे और हरे से लाल निशान में ऊपर नीचे होता नजर आया। इसके बाद हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को सुबह 10 बजे के करीब लगभग 200 अंक का गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया, जिसके कारण ये सूचकांक 58,143.86 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद फिर शुरू हुई खरीदारी से सेंसेक्स की स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आने लगा। लगातार जारी खरीद और बिक्री के बीच शुरुआती सुबह 11 बजे सेंसेक्स 43.22 अंक की बढ़त के साथ 58,384.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज सिर्फ 2.5 अंक की बढ़त के साथ 17.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी में भी बाजार में जारी उतार-चढ़ाव की कारण लगातार ऊपर और नीचे का रुख बना रहा। बाजार में हुई लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी ने जहां 17,454 अंक के स्तर तक की छलांग लगाई, वहीं बिकवाली के दबाव में निफ्टी 17,351.70 अंक के स्तर तक गिर भी गया। बाजार की खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे निफ्टी 6.75 अंक की मजबूती के साथ 17,421.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 323.34 अंक की कमजोरी के साथ 58,340.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 88.30 अंक की गिरावट के साथ 17,415.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच फ्लैट शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 66.47 अंक की बढ़त और 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,407.46 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.51 प्रतिशत की तेजी और 88.70 अंक की बढ़त के साथ 17,503.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

error: Content is protected !!