ई-लर्निंग मोबाइल वैन को बीएसए ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

वाराणसी(हि.स.)। ग्राम पंचायतों में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए पहल कर ई-लर्निंग मोबाइल वैन तैयार किया गया है। शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय मोहनसराय एवं कम्पोजिट विद्यालय गंगापुर विकास क्षेत्र आराजी लाइन से ई लर्निंग मोबाइल वैन को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राकेश सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
इस दौरान बीएसए ने बताया कि इस अभिनव प्रयोग के अंतर्गत स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर शिक्षण सामग्री दिखाई जाएगी। इसमें सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे। टीवी को वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ा गया है। दीक्षा एप, एचसीएल, सम्पर्क फाउण्डेशन तथा खान एकेडमी आदि के ई-कन्टैंट को डाउनलोड कर बच्चों को पढ़ाया जायेगा। 
उन्होंने वैन को बच्चों की शिक्षा के लिए क्रांतिकारी कदम बताया। जिनके पास मोबाइल स्मार्टफोन नहीं है। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन स्कन्द गुप्त, एआरपी क्रमशः अनिल कुमार तिवारी बृजेश कुमार तिवारी वर्मा विश्वास संजय गुप्ता, राजबली, कम्पोजिट विद्यालय मोहनसराय तथा गंगापुर के प्रधानाध्यापक क्रमशः ज्योत्सना सिंह एवं अरविंद कुमार सिंह, ग्राम चेयरमैन गंगापुर भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!