इमरजेंसी में उपलब्ध दवाओं की लिस्ट बोर्ड चस्पा की जाए : ज्वाइंट डाॅयरेक्टर

लखीमपुर खीरी(हि.स.)। संचारी रोगों के नोडल अधिकारी ज्वाइंट डाॅयरेक्टर डॉक्टर संजय तेवतिया अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को सीएचसी फरधान और गोला का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने उपलब्ध इमरजेंसी दवाओं की लिस्ट बोर्ड पर चस्पा करने व साइनेज सहित समस्त आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट और डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।

सीएचसी फरधान अधीक्षक डॉ. अमित बाजपेई ने उन्हें समस्त व्यवस्थाओं और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराया। इस के बाद वह सीएचसी गोला पहुंचे, जहां भी उन्होंने सीएचसी भ्रमण के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट और डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। दोनों ही जगह पर उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दवाएं इमरजेंसी में उपलब्ध है उनकी लिस्ट बोर्ड पर अवश्य चस्पा की जाए। साथ ही साइनेज लगवाने के निर्देश दिए। एक्सरे मशीन की प्लेटें उपलब्ध ना होने पर उन्होंने फौरन कॉरपोरेशन के अधिकारियों से बात की।

ज्वाइंट डाॅयरेक्टर ने बताया कि तीन दिन के भीतर ही एक्सरे प्लेट उपलब्ध करा दी जाएंगी। इस दौरान सीएचसी गोला अधीक्षक डॉ. गणेश और डॉ. अजय वर्मा द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं से उन्हें अवगत कराया गया।

उन्होंने निर्देश दिया कि डेंगू के मरीजों के उपचार के लिए समस्त दवाओं की आपूर्ति सीएचसी पर रखना सुनिश्चित करें। साथ ही लक्षण युक्त मरीजों कि तुरंत ही एलाइजा जांच करवाएं।

इसी के साथ-साथ जिन भी क्षेत्रों से बुखार के रोगियों की सूचना आती है। वहां पर स्वयं विजिट कर तत्काल प्रभाव से वहां पर एक टीम बनाकर दवाओं की आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करवाएं और जिला मलेरिया अधिकारी से सामंजस्य स्थापित कर अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त कराना सुनिश्चित करवाएं।

देवनन्दन

error: Content is protected !!