इटावा : कागजों में विकास कार्य दिखाकर लाखों का गबन करने वाले अधिकारी और ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इटावा(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में कागजों में पौधारोपण और पशु शेड, मनरेगा समेत अन्य विकास योजनाओं में लाखों रूपये का गबन करने के आरोप में लेखाकार, सहायक लेखाकार समेत दो फर्मो के प्रोप्राइटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। लाखों रुपये के गबन के आरोप में सीडीओ के आदेश पर थाना ऊसराहार में मुकदमा संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। 
मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि जनपद में ताखा विकास खण्ड के 17 ग्राम पंचायतों में कागजो में पौधरोपण और पशु शेड और मनरेगा में घोटाला किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर जांच कमेटी को जांच के लिए बोला गया था। जांच कमेटी की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद लेखाकार धर्मेंद्र कुमार, सहायक लेखाकार मनरेगा शिवशंकर शर्मा और ग्रीन वर्ल्ड नर्सरी के प्रोप्राइटर प्रेम सिंह और राकेश सिंह समेत प्रियंका ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर यादवेंद्र सिंह के खिलाफ थाना ऊसराहार में धारा 420, 467, 468, 471, 409 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम धारा 07 और 08 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सभी आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है। जांच के दायरे में इनसे सम्बंधित अन्य कर्मचारियों को भी रखा गया है

error: Content is protected !!