इजरायली स्पाइवेयर निर्माता पर एप्पल ने किया केस

सैन फ्रांसिस्को(हि.स.)। एप्पल ने मंगलवार को स्पाइवेयर बनाने वाली इजरायल की कंपनी एनएसओ समूह के खिलाफ ग्राहकों के डेटा को खतरे में डालने पर मुकदमा दर्ज कराया है।

कंपनी का कहना है कि इजरायली स्पाइवेयर निर्माता ने उसके यूजर्स को निशाना बनाया। इसके साथ ही एप्पल ने कहा है कि वह स्थायी तौर पर एनएसओ द्वारा एप्पल के किसी भी साफ्टवेयर, सर्विस या फिर डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक लगाना चाहता है।

बता दें कि 2019 में फेसबुक ने इसी इजरायली कंपनी पर केस किया था जिसमें इसने वाट्सएप यूजर्स को निशाना बनाने का आरोप लगाया था।

error: Content is protected !!