आरोप साबित हुए तो फांसी पर लटकने को तैयार-बृजभूषण


जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। कैसरगंज संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं निवर्तमान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर दोहराया है कि यदि महिला पहलवानों द्वारा उनके ऊपर लगाए गए आरोप दिल्ली पुलिस की जांच में साबित हो जाते हैं, तो वे फांसी पर लटक जाएंगे। गुरुवार को जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर नंदिनी नगर महाविद्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस की जांच में यदि महिला पहलवानों द्वारा लगाया गया एक भी आरोप साबित हो जाता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं पूर्व में अपने द्वारा कही गई बात पर कायम हूं।’ उन्होंने कहा कि 18 जनवरी 2023 को जंतर मंतर पर पहली बार धरने पर बैठने वाले पहलवानों की मांग कुछ और थी। बाद में कुछ और हो गई। थोड़े दिनों के बाद बदलकर कुछ और हो गई। वे लगातार अपनी मांगों को बदलने का काम करते रहे।

सांसद ने कहा कि मैने महिला पहलवानों से सवाल किया था कि उनके साथ कब, कहां और क्या-क्या हुआ, वे बताएं। किन्तु आज तक इस सम्बंध में उनका कोई स्पष्ट और ठोस बयान सामने नहीं आया है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मेरे बारे में कौन, क्या कह रहा है, इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है और न ही इस पर प्रतिक्रिया देकर हमारा कुछ भला होने वाला है। पुलिस अभी जांच कर रही है। इसे पूरा हो जाने दें। जो बात निकलकर सामने आएगी, उसके अनुरूप बात की जाएगी। न्यायालय द्वारा दिखाया गया रास्ता हमें स्वीकार्य होगा। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैं आप सभी से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मुझसे अनावश्यक प्रश्न न करें।’

error: Content is protected !!