आगरा: आज से खुलेंगे महाविद्यालय, अंतिम वर्ष की कक्षाएं होंगी शुरू

आगरा (हि.स.)। ताज नगरी में शासन के निर्देशों के बाद सोमवार से महाविद्यालयों को खोला जा रहा है। प्रथम चरण में स्नातक और परास्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं लगेंगी। छात्रों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करना होगा। इसका संदेश छात्रों को भेज दिया गया है। करीब आठ महीने से बंद महाविद्यालयों को आज से खोला जा रहा है।

 आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस के मिश्रा ने बताया कि आज से कॉलेज में परास्नातक कक्षा शुरू की जा रही है। कॉलेज परिसर और कक्षों सैनिटाइजर किया गया है। गेट पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। उसके बाद उन्हें प्रवेश मिलेगा। कंटेनमेंट जोन से आने वाले शिक्षक, छात्रों और कर्मचारियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार ही सारे कार्य कराए जाएंगें। छात्रों की गतिविधियों पर ध्यान रखने के लिए कॉलेज स्तर पर हर विभाग से कमेटी का बनाई गई है।

error: Content is protected !!