आकाशीय बिजली से दो बच्चों की मौत के मामले में परिजनों को चार- चार लाख की सहायता

सुलतानपुर (हि.स.)। आकाशीय बिजली का शिकार हुए दो मासूमों के घर बल्दीराय उपजिलाधिकारी वंदना पांडे पहुंची। उन्होंने मृत दोनों बच्चों के परिजनों को चार,चार लाख की वित्तीय सहायता दिये जाने की प्रकिया शुरू कर दी है । उन्होंने परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।

उपजिलाधिकारी वंदना पांडेय ने बुधवार को बताया कि मृतक बच्चों के परिजनों के घर पहुँचकर हाल चाल लिया गया। परिजनों का बैंक खाता का विवरण ले लिया गया है । परिजनों के खाते में चार- चार लाख रुपये की सहायता भेज दी जायेगी।

बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सोरांव के पूरे डिहवा गांव में मंगलवार की शाम तीन बच्चे अपनी भैंस चरा रहे थे। अचानक बादल घिरने और गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीनों बच्चे झुलस गए थे। सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को सौ सैया अस्पताल पिठला कुमारगंज जिला अयोध्या पहुंचाया। जहां इलाज शुरू होने के दौरान सत्रोहन पुत्र मस्तराम उम्र लगभग (11) वर्ष व अमित पुत्र शिव बहादुर उम्र लगभग (13) वर्ष की मृत्यु हो गई। वहीं तीसरे बच्चे अहम पुत्र मंसाराम उम्र लगभग (8) वर्ष का इलाज चल रहा है, जिसे डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है।

दयाशंकर

error: Content is protected !!