आईपीएस की फर्जी फेसबुक आईडी बना पत्रकार से मांगा 10 हजार रुपये


 कानपुर। लॉकडाउन खुलने के बाद जनपद में बढ़ रहा अपराध पुलिस के लिए जहां मुश्किले पैदा कर रहा है तो वहीं साइबर अपराध भी पीछे नहीं है। साइबर अपराधी अब आईपीएस या चर्चित व्यक्ति को अपना हथियार बना रहे हैं। यह लोग पहले ऐसे लोगों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाते हैं और लोगों को जोड़ने के लिए रिक्वेस्ट भेजते थे, फिर जुड़ने पर किसी न किसी बहाने से रुपयों की मांग कर देते हैं। ऐसा ही मामला उस समय सामने आया जब एक पत्रकार से साइबर ठगों ने 10 हजार रुपयों की मांग कर दी। 
शहर के रहने वाले एक पत्रकार को साइबर ठगों ने आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना रिक्वेस्ट भेजी और रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद हेल्लो का मेसेज किया। फिर रिप्लाई आने के तुरंत बाद बोलता है कि एक मदद चाहिए अर्जेंट आपकी, उसके बाद आप गूगल पे या फोन पे यूज करते हो पूछता है, जब आप हां बोलते हो तो आपको 8016730042 इस नंबर पे 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने को बोलता है और कल सुबह वापस लौटा देते की बात करता है। शक होने पर पत्रकार कुछ और सवाल करने लगता है तो साइबर ठग समझ जाता है कि अब यहां पर दाल नहीं गलने वाली है और पत्रकार को ब्लॉक कर देता है। पत्रकार ने बताया कि साइबर ठगी का मामला इन दिनों इतना अधिक होता जा रहा है कि अब साइबर ठगां ने ठगी का नया तरीका अपना लिया है वो आपके जान पहचान वालों की फेक आईडी बना लेते है और फिर आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है और हम यह सोच के रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते है कि जान पहचान वाला है फिर किसी ना किसी बहाने पैसे उधार मांगता है, अब साइबर ठगों की हिम्मत इतनी हो गई  है की वो आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा की फर्जी फेसबुक अकाउंट बना के लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे है और पैसे की डिमांड कर रहे ह

error: Content is protected !!