आईआईटी कानपुर में शुरु हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह

सतर्क भारत, समृद्ध भारत का सतर्कता जागरुकता सप्ताह का विषय

कानपुर (हि.स.)। शासकीय कार्य को इमानदारी से करने के लिए आईआईटी कानपुर में सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने सभी विभागध्यक्षों व संकाय सदस्यों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलवाई। 

नई दिल्ली के केन्द्रीय सतर्कता आयोग के आदेशानुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी) 27 अक्टूबर से दो नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन कर रहा है। मंगलवार को पहले दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने संस्थान के विभागाध्यक्षों, अधिष्ठाताओं, संकाय सदस्यों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलवाई। इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय सतर्क भारत, समृद्ध भारत रखा गया है। प्रतिज्ञा दिलवाते हुए आईआईटी निदेशक ने सभी से अपना शासकीय कार्य इमानदारीपूर्वक करने का आह्वान किया। मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रोफेसर अलोक दत्ता के जानकारी दी कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निदेशक-स्तर के एक अधिकारी को विजिलेंस के विभिन्न पहलुओं पर एक व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह व्याख्यान आनलाइन आयोजित किया जा रहा है जिससे संस्थान के सभी सदस्यों से जुड़ने  का आग्रह किया गया है। इस दौरान संस्थान के सतर्कता कार्यालय द्वारा ‘सतर्क भारत समृद्ध भारत’  विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें संस्थान के लगभग 26 विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने अपनी प्रविष्टियां सतर्कता कार्यालय में जमा की हैं।

error: Content is protected !!