16a 1

’अरगा’ ब्रांड के उत्पादों को मिल रही देश व्यापी पहचान

डिजिटल मार्केटिंग ने खोले नए अवसर, बड़े प्लेटफार्मों पर भी उपलब्ध

संवाददाता

गोंडा। उत्तर प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध कराने की पहल अब रंग ला रही है। ’अरगा’ ब्रांड के तहत तैयार किए गए उत्पादों की मांग अब केवल स्थानीय बाज़ारों तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह रिलायंस स्मार्ट बाज़ार और आईटीसी चौपाल सागर जैसे बड़े प्लेटफार्मों तक भी पहुंच रही है। इसके साथ ही, डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से इन्हें अमेज़न इंडिया पर भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे देशभर से इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है। जनपद गोण्डा में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे थे, लेकिन उन्हें बड़े बाज़ारों तक पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस चुनौती को देखते हुए प्रशासन द्वारा ’अरगा’ ब्रांड की शुरुआत की गई, जिससे इन उत्पादों को एकसमान पहचान और व्यापक बाज़ार मिल सके।

16b

डिजिटल मार्केटिंग की दिशा में बड़ा कदम
इस प्रयास को और अधिक सफल बनाने के लिए 02 फरवरी 2025 को विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह की उपस्थिति में अमेज़न इंडिया के साथ Saheli Initiative के तहत एक समझौता किया गया। इस समझौते के तहत, ’अरगा’ ब्रांड के उत्पादों को अमेज़न के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया, जिससे देशभर में ग्राहक इन्हें आसानी से खरीद सकें। इस पहल के तहत 05 फरवरी 2025 को ’अरगा’ ब्रांड के उत्पादों का पहला ऑर्डर सफलतापूर्वक डिलीवर किया गया। उसके बाद से ही इनकी मांग लगातार बढ़ रही है। अब तक, आटा, विभिन्न प्रकार के अचार, आंवला जूस, मसाले, शहद, हस्तनिर्मित उत्पाद आदि की डिलीवरी दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में हो चुकी है।
डीएम ने इस उपलब्धि पर जताई खुशी
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि इस पहल से जिले की महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को बड़ा आर्थिक सहारा मिला है। उन्होंने कहा कि अब जनपद गोण्डा के उत्पाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं और इससे न केवल महिलाओं की आय में वृद्धि होगी, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। त्योहारों के समय भी ’अरगा’ ब्रांड के उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ी है। नवरात्रि के दौरान, स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा, मूंगफली और अन्य उपवास उत्पादों को रिलायंस मार्ट के काउंटरों पर बिक्री के लिए रखा गया, जिससे बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी गई। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में ’अरगा’ ब्रांड के तहत और भी उत्पादों को जोड़ा जाएगा और बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और जियो मार्ट से जोड़ने की योजना भी बनाई जा रही है। यह पहल साबित कर रही है कि अगर स्थानीय उत्पादकों को सही बाज़ार और डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जाएं, तो वे न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं।

16 1

यह भी पढें : शादी से पहले ही दुल्हन ने रची खौफनाक साजिश

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!