अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ने को बेताब है भारत!

24 घंटे में मिले कोरोना के 77266 नए मरीज, 1057 की मौत

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बेलगमा होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में भारत में ब्व्टप्क्-19 के 77,266 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक दिन में सामने वाले मामलों की संख्या की बात करें तो भारत दूसरे नंबर पर चला गया है। इससे पहले अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 78,586 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। बीते कुछ दिनों में जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उस हिसाब से एक-दो दिन में भारत अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 33.87 लाख हो चुके हैं। इनमें 7,42,023 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 25,83,94 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

error: Content is protected !!