अमूल ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का किया इजाफा

-गुजरात में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

नई दिल्ली/आणं(हि.स.)। नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही आम आदमी को झटका लगा है। अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने राज्य में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई दरें एक अप्रैल से लागू हो गई है।

जीसीएमएमएफ सूत्रों ने शनिवार को दी जानकारी में बताया कि सौराष्ट्र, अहमदाबाद और गांधीनगर समेत पूरे राज्य में अमूल दूध की कीमतें आज से बढ़ गई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अमूल गोल्ड 500 मिली लीटर वाला पैक 32 रुपये में मिलेगा जबकि अमूल स्टैंडर्ड 29 रुपये प्रति 500 मिली, अमूल ताजा 26 रुपये प्रति 500 मिली और अमूल टी-स्पेशल 30 रुपये प्रति 500 मिली की दर से मिलेगा। गुजरात में दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार संघ ने अमूल दूध की कीमतें बढ़ाई हैं।

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने गत तीन फरवरी को गुजरात को छोड़ कर देश के अन्य सभी जगहों में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जीसीएमएमएफ ने इससे पहले पिछले साल अगस्त में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की दर से कीमतें बढ़ाई थी।

प्रजेश शंकर

error: Content is protected !!