अब हैंडबॉल भी खेलो इंडिया में शामिल

भारतीय खेल प्राधिकरण ने लखनऊ में की घोषणा

खेल डेस्क

लखनऊ। हैंडबॉल भले ही क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, टेनिस सहित अन्य खेलों की तरह लोकप्रिय नहीं है, लेकिन, इसके बावजूद केंद्र सरकार ने इस खेल और खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए कमर कस ली है। दरअसल, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने मंगलवार को खेलो इंडिया खेलों के चौथे संस्करण और इसके आयोजन स्थल की घोषणा की। साई ने हरियाणा में इस साल नवंबर में होने वाले खेलो इंडिया के लिए हैंडबॉल को भी शामिल कर लिया है। भारतीय हैंडबॉल संघ ने फैसले की तारीफ करते हुए इसे खिलाडिय़ों को मजबूती देने वाला कदम बताया।
बता दें कि भारतीय खेल मंत्रालय पहले ही हैंडबाल मान्यता दे चुका है। लेकिन, अभी तक इसे खेलो इंडिया में शामिल नहीं किया गया था। भारतीय हैंडबॉल संघ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के महासचिव डॉ.आनंदेश्वर पांडेय ने कहा, सरकार के फैसले से इस खेल में जमीनी स्तर पर सुधार होगा और स्कूली स्तर पर खिलाडिय़ों को आर्थिक मदद मिलेगी। अब हैंडबॉल को लोकप्रिय बनाने का समय आ गया है। हैंडबाल फेडरेशन इसे खेलो इंडिया में शामिल करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत था। डॉ. पांडेय के मुताबिक, केंद्रीय खेल मंत्रालय के इस निर्णय से हैंडबाल के खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ेगा। क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी सोचते थे कि इस खेल का कोई भविष्य नहीं है। उत्तर प्रदेश के करीब हर जिले में हैंडबाल खेला जाता है। लखनऊ इसका गढ़ माना जाता है। किसी भी चैंपियनशिप के लिए यहीं से उत्तर प्रदेश और भारतीय टीमों का चयन किया जाता है। फैजाबाद में भी भारतीय टीमों के कैंप लग चुके हैं। देश की महिला और पुरुष टीमों में तीन से चार खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया में भी राज्य की टीम हिस्सा लेगी।

यह भी पढ़ें : बैंक लॉकर से सामान चोरी हो जाय, तो भरपाई कौन करेगा?

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!