अन्तरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट चलाने वाले गिरोह का एक सहयोगी गिरफ्तार

लखनऊ,25 अगस्त(हि.स.)। यूपी एटीएस की टीम ने मंगलवार को अन्तरराष्ट्रीय ड्रग की सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के इनपुट के बाद की गयी है। 

यूपी एटीएस के अधिकारी ने बताया कि दुबई बेस्ड अन्तरराष्ट्रीय ड्रग संचालक नवप्रीत सिंह पंजाब ड्रग सप्लायर राजेन्द्र सिंह उर्फ मिठू उर्फ गांजा को 19 अगस्त को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस के इनपुट पर यूपी एटीएस ने उसके मुख्य सहयोगी उसका साला मुजफ्फरनगर के ग्राम कुकरा निवासी चिराग राठी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। 

पूछताछ पर चिराग ने बताया कि ड्रग के धंधे से अर्जित अपने बहनोई राजेन्द्र सिंह के कहने पर एक करोड़ 20 लाख रुपये, तीन किस्तों में ​कृषि योग्य भूमि खरीदने के लिए विभिन्न व्यक्तियों के खातों डलरवाये हैं। यूपी एटीएस और पंजाब पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में इन धनराशि में से 65 लाख रुपये की राशि बैंक के खातों में सीज कराने की कार्रवाई की गयी है। अग्रिम कार्रवाई के लिए चिराग राठी को पंजाब पुलिस के सुपुर्द किया गया है। 

error: Content is protected !!