अनलॉक-3 में नाइट कर्फ्यू खत्म, 5 अगस्त से खुल सकेंगे जिम

– गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, नाइट कर्फ्यू खत्म, 5 अगस्त से खुल सकेंगे जिम 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। गृह मंत्रालय की ओर जारी दिशा-निर्देश में 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है। साथ ही, सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है। 
नई गाइडलाइन के अनुसार, एक अगस्त से नाइट कर्फ्यू खत्म हो जाएगा। 5 अगस्त से जिम भी खोले जा सकेंगे। हालांकि 31 अगस्त तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। मेट्रो, सिनेमाघर, स्विमिंग पुल भी अभी नहीं खुलेंगे। सरकार ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जैसे, मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग आदि। गृह मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। 

error: Content is protected !!