अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के फेरों में एक दिसम्बर से कमी

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने कोहरे के मद्देनजर 01 दिसम्बर से 28 फरवरी के बीच अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस और आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी है। इससे यात्रियों को एक दिसम्बर से इन ट्रेनों की उपलब्धता कम हो जाएगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक कोहरे को देखते हुए पहले से चलाई जा रही कई ट्रेनों के फेरों में 01 दिसम्बर से 28 फरवरी के बीच कमी की गई है। फेरों में कमी होने से अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस अब प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नहीं चलेगी। सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी। आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को नहीं चलेगी। भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ प्रत्येक गुरुवार को नहीं चलेगी। भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस प्रत्येक मंगल और गुरुवार को नहीं चलेगी। आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को नहीं चलेगी। हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को नहीं चलेगी। काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को नहीं चलेगी। डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को नहीं चलेगी। लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को नहीं चलेगी।

दीपक

error: Content is protected !!