49 3

हार्दिक पांड्या की वापसी से मुंबई को मिलेगी मजबूती

मोहम्मद सिराज की लय गुजरात के लिए चिंता का सबब

खेल डेस्क

अहमदाबाद। कप्तान हार्दिक पांड्या की एक मैच के प्रतिबंध के बाद बहुप्रतीक्षित वापसी शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को जरूरी संतुलन प्रदान करेगी। दोनों टीमें मौजूदा सत्र में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच में हारने के मिथक को नहीं तोड़ सकी और चार विकेट से पराजित हुई। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एक हाई-स्कोरिंग मैच में 11 रन से हार का सामना किया। मुंबई इंडियंस ने पहले और दूसरे मैच के बीच लगभग एक सप्ताह के अंतराल में रिलायंस की जामनगर स्थित सुविधा में अभ्यास और टीम बॉन्डिंग सेशन किए। हालांकि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टीम की गेंदबाजी इकाई संघर्ष करती दिखी। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी ने पहले मैच में टीम के संतुलन को और बिगाड़ दिया था। उनकी वापसी से टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मजबूत होंगी।

यह भी पढें : जानें बहुचर्चित फिल्म ‘भूतनी’ की कहानी, पोस्टर जारी!

गुजरात टाइटंस के लिए सिराज की फॉर्म चिंता का विषय
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। पिछले मैच में पंजाब किंग्स (243) और गुजरात टाइटंस (232) के बीच कुल 475 रन बने थे। ऐसे में गुजरात के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 54 रन लुटा दिए थे और प्रभावी नहीं दिखे। प्रसिद्ध कृष्णा भी ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे। गुजरात टाइटंस के पास अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाजों की कमी है, जो कोच आशीष नेहरा के लिए एक चुनौती है। ऐसे में कागिसो रबाडा और राशिद खान पर विकेट लेने और रन रोकने की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढें : इस बार के नवरात्र में मां की पूजा के खास संयोग

मुंबई के लिए सूर्यकुमार और रोहित की फॉर्म अहम
मुंबई इंडियंस की एक और चिंता कप्तान सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म है। हार्दिक की वापसी से टीम की बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी और जरूरत पड़ने पर वह गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत भी कर सकते हैं। मुंबई के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रयान रिकेलटन हैं, लेकिन रॉबिन मिंज के पास इस स्तर का ज्यादा अनुभव नहीं है। गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल की बल्लेबाजी महत्वपूर्ण होगी। टीम शायद ग्लेन फिलिप्स को मौका दे सकती है, जो आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। गुजरात की गेंदबाजी के लिए सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा की एक जैसी गेंदबाजी शैली भी चिंता का विषय हो सकती है। मैच का समय: शाम 07:30 बजे।

यह भी पढें : UP : अब आसान नहीं होगा नारकोटिक्स दवाएं खरीदना!

संभावित टीमें:

गुजरात टाइटंस: जोस बटलर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कागिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढें : स्कूलों में फिर खेले जाएंगे ये 75 पारंपरिक भारतीय खेल

नम्र निवेदन

सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

error: Content is protected !!