Monday, November 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्वच्छ पर्यावरण में स्वच्छता की अहम भूमिका होती : जनपद न्यायाधीश

स्वच्छ पर्यावरण में स्वच्छता की अहम भूमिका होती : जनपद न्यायाधीश

मुरादाबाद (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को रविवार को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में वर्ग अनुसार बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा के प्रतिभाग किया था। विद्यार्थियों को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और जनपद न्यायाधीश डा. अजय कुमार ने सम्मानित किया।

जिला जज डॉ. अजय कुमार ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण में स्वच्छता की अहम भूमिका होती है ।अगर हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा तभी हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ होगा। समय-समय पर पेड़-पौधे लगाने के साथ-साथ हमें स्वच्छता अभियान भी चलना चाहिए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव माधवी सिंह ने बताया कि दो अक्टूबर को जनपद न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार ने स्वच्छता सेवा अभियान का शुभारंभ किया था, जिसके तहत विभिन्न स्कूलों में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थीं, जिसमें स्कूलों द्वारा अपने-अपने विद्यालयों के तीन-तीन उत्कृष्ट निबंध व चित्रकला की प्रविष्टियां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भेजी गई थी। इन निबंध एवं चित्रकला प्रविष्टियों में से निर्वाचक मंडल द्वारा श्रेष्ठ प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रविष्टियों का चयन किया गया और फिर उन चयनित प्रविष्टियां को बनाने वाले व लिखने वाले प्रतिभागियों को आज सम्मानित किया गया।

डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता की अलग पूरे देश में जगाई थी। स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना होगा और दूसरों को भी जागरूक करना होगा यही राष्ट्रपिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, जिला सूचना अधिकारी आशीष सिंह सोमवंशी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

निमित/दीपक/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular