Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेश स्वच्छता के लिए सभी को मिलकर कार्य करने होगा : महापौर

 स्वच्छता के लिए सभी को मिलकर कार्य करने होगा : महापौर

गाजियाबाद(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नगर निगम ने स्वच्छता के लिए हिंडन नदी पर प्लाॅग रन आयोजित किया। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी भी दौड़े। इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर सुनीता दयाल ने की एवं जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित लगभग 650 वॉलिंटियर्स ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया।

महापौर सुनीता दयाल व विधायक अतुल गर्ग ने प्लाॅग रन को हरी झंडी दिखाई। रिपु दमन बेवली प्लाॅग रन एंबेसडर ऑफ़ इंडिया, पॉन्ड मैंन ऑफ इंडिया रामवीर तंवर ने स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया। जन समूह के साथ हिंडन नदी तट की सफाई की तथा उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर सुनीता दयाल ने कहा कि गाजियाबाद नगर निगम शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए बहुत ही अधिक प्रयास कर रहा है। जन सहयोग से शहर की स्वच्छता और सुंदरता को और अधिक बेहतर किया जा सकता है। इस प्रकार का संदेश देकर शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति मोटिवेट किया।

फरमान अली/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular