सात मार्च से लगेगा निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर
जरूरतमंद व्यक्ति करवाकर सकते हैं अग्रिम पंजीकरण, मंडल के लोगों को मिलेगी प्राथमिकता
संवाददाता
गोंडा। मारवाडी युवा मंच, रोटरी क्लब गोण्डा ग्रीन एवं श्री विनायक चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला आगामी सात, आठ एवं नौ मार्च को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए श्री अनिल मित्तल ने बताया कि शिविर में सात मार्च को पैर, हाथ व कैलिपर के मरीजों की ओपीडी सम्पन्न होगी। तदोपरांत आठ मार्च को कानों की जाँच (श्रवण शक्ति) मशीन द्वारा होगी। नौ मार्च को हाथ, कान की मशीन, बैशाखी व वाकर आदि का वितरण होगा। शिविर में सात व आठ मार्च को व्हील चेयर एवं ट्राइ साइकिल के पात्र जनों का पंजीकरण होगा। उनकी पात्रता व उपलब्धता के आधार पर नौ मार्च को इनका वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से मण्डल के सभी चारों जिलों को सम्मिलित करते हुए एक हजार दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। यह शिविर किसी स्वयं सेवी संस्था द्वारा लगाया जाने वाला पूर्वांचल का अब तक का मेगा शिविर सिद्ध होगा।
आयोजक मण्डल ने आह्वान किया है कि देवीपाटन मण्डल के जिन दिव्यांग जनों को उपरोक्त यंत्रों की जरूरत हो, वे पंजीकरण करवाने के लिए व्हाट्सएप नम्बर 9696703783 एवं 9044155156 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मित्तल इंजीनियरिंग कम्पनी स्टेशन रोड, अग्रवाल मेडिको निकट महिला अस्पताल एवं आशीर्वाद हास्पिटल निकट दुःखहरन नाथ मन्दिर पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस समूह द्वारा पूर्व में भी 2013 एवं 2018 में ऐसे शिविर का सफल आयोजन किया जा चुका है। इस शिविर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति नई दिल्ली की सक्रिय भूमिका रहने वाली है। प्रेस वार्ता में प्रो. रंजन शर्मा तथा मोदी मौजूद रहे।