सांसदों का वेतन, भत्ता बढ़ा, जानिए कितना?
नेशनल डेस्क
नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन में 24 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है, जो एक अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगी। यह बढ़ोतरी लागत मुद्रास्फीति सूचकांक के आधार पर की गई है और संसदीय कार्य मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। इस नई व्यवस्था के तहत, संसद सदस्यों का मासिक वेतन अब ₹1.24 लाख होगा, जो पहले ₹1 लाख था। इसके अतिरिक्त, दैनिक भत्ते में भी ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 की वृद्धि की गई है। पूर्व सांसदों के लिए पेंशन ₹25,000 से बढ़ाकर ₹31,000 प्रति माह कर दी गई है। वहीं, पांच साल से अधिक सेवा देने वाले पूर्व सांसदों को प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त ₹2,500 प्रति माह पेंशन दी जाएगी, जो पहले ₹2,000 थी। इसके अतिरिक्त सांसदों को कई प्रकार की सुविधाएं और भत्ते प्रदान किए जाते हैं। आइए हम कुछ प्रमुख सुविधाओं के बारे मे बताते है।
वेतन एवं भत्ते: वेतन के अतिरिक्त सांसदों को संसद सत्रों और आधिकारिक कार्यों के दौरान ₹2,500/ दिन का दैनिक भत्ता, ₹60,000 प्रति माह कार्यालय भत्ता एवं ₹70,000 प्रति माह कार्यालय भत्ता भी दिया जाता है।
पेंशन: पूर्व सांसदों को ₹31,000 प्रति माह पेंशन दी जाती है तथा पांच साल से अधिक सेवा पर प्रत्येक वर्ष के लिए ₹2,500 अतिरिक्त पेंशन का प्रावधान है।
यात्रा सुविधाएं : सांसद और उनके परिवार के लिए प्रति वर्ष 34 मुफ्त घरेलू उड़ानें, किसी भी समय प्रथम श्रेणी में ट्रेन यात्रा की सुविधा एवं सड़क यात्रा के लिए माइलिज भत्ता भी दिया जाता है।
आवास और अन्य सुविधाएं: सांसदों को वरिष्ठता के आधार पर नई दिल्ली में नि:शुल्क आवास मिलता है एवं जो सांसद सरकारी आवास का उपयोग नहीं करते, उन्हें आवास भत्ता दिया जाता है। इसके अतिरिक्त उन्हे 50,000 यूनिट मुफ्त बिजली और 4,000 किलोलीटर पानी प्रति वर्ष भी मिलती है।
अन्य सुविधाएं: सांसदों को फोन और इंटरनेट उपयोग के लिए वार्षिक भत्ता देय होता है तथा संसद सत्रों के दौरान भोजन और अन्य सेवाओं पर सब्सिडी भी मिलती है।
यह भी पढें : माफी मांगें कुणाल कामरा, यह बर्दाश्त नहीं-CM
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310