वाराणसी(हि.स.)। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को सर्किट हाउस सभागार में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग व वैक्सीनेशन पर आधारित जागरूकता एवं सवाद कार्यक्रम में भाग लिया। बैठक में उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इससे संबंधित स्क्रीनिंग का कार्य 3 विकास खण्डों में कराया गया था। उन्होंने कहा कि 50 वर्ष की औसत आयु के बाद महिलाओं को इसकी जांच अवश्य करा लेनी चाहिए । 9-14 वर्ष की बालिकाओं का यदि वैक्सीनेशन हो जाय तो इसकी संभावना न के बराबर होती है। सभागार में मौजूद विद्यालयों के प्रतिनिधियों से उन्होंने अपील की कि स्कूलों में जागरूकता का कार्यक्रम कराने तथा इसमें अभिभावकों को बुलाकर इसके बारे में बताया जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर ही इसकी जांच हो । इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया । महिलाओं में कैंसर से संबंधित सर्वे के लिए उन्होंने 20 दिवस में सभी विद्यालयों से उनके यहां पढने वाली बच्चियों का स्क्रीनिंग कराकर सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इस कार्य में प्राइवेट अस्पतालों के भी सहयोग की अपील भी की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्रीधर