सर्राफा व्यापारियों संग पूर्व में घटित घटनाओं का शीघ्र खुलासा करें पुलिस-डीजीपी
लखनऊ (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि सर्राफा व्यापारियों संग पूर्व में घटित घटनाओं को शीघ्र खुलासा साथ लूटे गए माल की बरामदगी सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए विवेचक को एक कार्य योजना तैयार कराकर गम्भीर पर्यवेक्षण प्रदान किया जाये। सफल अनावरण के साथ बरामदगी सुनिश्चित किया जाये।
डीजीपी ने कहा कि सर्राफा बाजारों में पुलिस की चौकसी और पेट्रोलिंग, पुलिस पिकेट व्यवस्था की समीक्षा कर और व्यवस्था बढ़ाई जाये। सर्राफा बाजारों के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरें अधिष्ठापित कराये जाये। ऐसे बाजारों के आसपास आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों तथा संदिग्ध वाहनों पर कड़ी निगरानी रखते हुये सघन चेकिंग की जाये। समय-समय पर ऐसे स्थानों पर सम्बन्धित राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भी एक टीम बनाकर आकस्मिक चेकिंग की जाय।
प्रत्येक माह नोडल अधिकारी (एएसपी) द्वारा घटनाओं की समीक्षा की जाय। घटनाओं की रोकथाम के लिए सर्राफा व्यापारियों से नोडल अधिकारी प्रतिमाह गोष्ठी करके उनकी समस्यायें एवं सुझाव प्राप्त करें तथा उनका परीक्षण कराते हुये महत्वपूर्ण एवं उपयोगी सुझावों को अमल में लाया जाय।
इसके अलावा पूर्व में पंजीकृत अभियोगों में प्रभावी पैरवी कराते हुये न्यायालय में साक्ष्य अंकित कराकर अभियुक्तों को दण्डित कराया जाये।