Monday, November 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरसर्पदंश से निजि स्कूल की शिक्षिका की मृत्यु

सर्पदंश से निजि स्कूल की शिक्षिका की मृत्यु

रोहित कुमार गुप्ता उतरौला (बलरामपुर) सर्पदंश से निजि स्कूल की शिक्षिका की मृत्यु से गांव में मचा दहशत सादुल्लाह नगर के ग्राम सभा गूमा फातमा जोत के मजरा चैनवापुर निवासी राजेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव की पुत्री दिव्यांशी श्रीवास्तव बुधवार सुबह करीब चार बजे भोर में अपनी नींद के अन्तिम पड़ाव पर बिस्तर से उठने ही वाली थी कि अचानक जहरीले सांप ने काट लिया आनन फानन दिव्यांशी को सादुल्लाहनगर के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां से उसे गोण्डा रेफर कर दिया गया। गोण्डा के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दिव्यांशी श्रीवास्तव के साथ दर्दनाक मौत की खबर ने परिजनों को सदमे में डाल दिया , विदित हो कि दिव्यांशी एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका के तौर पर बच्चों और स्कूल स्टाफ में अपने व्यवहार के कारण प्रिय थी । ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के मैनेजर आदर्श श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश सहित सहयोगी अध्यापक अध्यापिकाओं में शोक की लहर दौड़ गई छात्र -छात्राओ ने भीगी आंखों से शोक सभा में मृतिका के लिए प्रार्थना की । ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतिका के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए इनको सरकारी आर्थिक सहयोग दिलाने का प्रयास किया जाएग

RELATED ARTICLES

Most Popular