PM Modi 2 1

विश्व के सबसे ऊंचे पुल पुर दौड़ेगी ‘वंदे भारत’!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू के कटरा से कश्मीर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल खंड परियोजना के पूरा होने का प्रतीक होगा। जम्मू स्टेशन पर चल रहे नवीनीकरण कार्यों के कारण जम्मू-कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू में कटरा से चलेगी। अधिकारियों ने बताया कि रेल संपर्क परियोजना पिछले महीने पूरी हो गई है। कटरा-बारामूला संपर्क मार्ग पर ट्रेन का परीक्षण भी सफलतापूर्वक किया जा चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि कटरा और कश्मीर के बीच ट्रेन सेवा को भी रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मंजूरी दे दी है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर पहुंचेंगे। वह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरने वाली ‘वंदे भारत’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।“ इस उद्घाटन से कश्मीर तक सीधे रेल संपर्क की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग पूरी हो जाएगी। वर्तमान में, रेल सेवाएं केवल घाटी के संगलदान और बारामुल्ला के बीच तथा कटरा से पूरे देश में संचालित हैं।

यह भी पढें : बर्खास्त किए जा सकते हैं कई पीसीएस अधिकारी

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी रेल परियोजना 1997 में शुरू हुई थी। हालांकि, क्षेत्र की भूवैज्ञानिक, स्थलाकृतिक और मौसम संबंधी चुनौतियों के कारण इसे कई बार स्थगित करना पड़ा। इस परियोजना में 38 सुरंगें शामिल हैं, तथा इसकी कुल दूरी 119 किलोमीटर है। इनमें से सबसे लम्बी सुरंग 12.75 किलोमीटर (सुरंग टी-49) तक फैली हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह भारत की सबसे बड़ी और सबसे लम्बी परिवहन सुरंग भी है। रेल संपर्क परियोजना में 927 पुल भी शामिल हैं, जिनकी कुल लंबाई 13 किलोमीटर है। इनमें कुख्यात चिनाब पुल भी शामिल है, जिसकी कुल लंबाई 1,315 मीटर, मेहराब का फैलाव 467 मीटर है तथा यह नदी से 359 मीटर ऊंचा है। एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा होने के कारण, चेनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनने जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि, विशेष रूप से, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला परियोजना पर वंदे भारत एक्सप्रेस से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा, जिससे क्षेत्र में आधुनिक, कुशल रेल सेवा उपलब्ध होगी।

यह भी पढें : मोदी ने निकाला ’ट्रंप कार्ड’ का तोड़, ऐसे निपटेंगे

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!