Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविपणन टीम ने अवैध भंडारण किया हुआ 750 कुंतल गेहूं पकड़ा

विपणन टीम ने अवैध भंडारण किया हुआ 750 कुंतल गेहूं पकड़ा

मुरादाबाद (हि.स.)। जिला विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह के नेतृत्व में विपणन टीम ने गेहूं का अवैध भंडारण पकड़ने के लिए रात भर छापा मारा, अभियान चलाया और अवैध भंडारण किया हुआ 750 कुंतल गेहूं पकड़ा।

जिला विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि रात भर छापे में कार्रवाई के दौरान मदरिया मुकर्रम ट्रेडर्स जाटिय से 250 कुंतल, गुप्ता ट्रेडर्स शक्ति खेड़ा से 250 कुंतल और बरवाला खास में भी 250 कुंतल अवैध रूप से गेहूं का भंडारण पकड़ा गया।

निमित जायसवाल

RELATED ARTICLES

Most Popular