Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवकीलों पर हुई लाठीचार्ज मामले में हटाए गए हापुड़ के एएसपी

वकीलों पर हुई लाठीचार्ज मामले में हटाए गए हापुड़ के एएसपी

लखनऊ (हि.स.)। राज्य सरकार ने शुक्रवार को हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश चन्द्र को हटा दिया गया। उन्हें जिले से हटाकर बरेली जिले का एएसपी ग्रामीण बनाया है। एएसपी बरेली ग्रामीण में तैनात राजकुमार को हापुड़ में नवीन तैनाती मिली है। इसके साथ ही कई अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ शासन एक्शन ले सकता है।

हापुड में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के बाद पूरे प्रदेश में अधिवक्ता हड़ताल पर थे। अधिवक्ता लगातार राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर दोषी पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग कर रहे थे। हापुड़ की घटना को लेकर गुरुवार की देर रात राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल और वकीलों के पदाधिकारियों के बीच हुई वार्तालाप के बाद हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है।

प्रतिनिधियों का कहना है कि वकीलों की सभी मांगों को सरकार ने मान लिया है। एएसपी और सीओ को हटाने के साथ इंस्पेक्टर समेत सभी दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। आंदोलन के दौरान वकीलों पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएंगे। अधिवक्ता की सुरक्षा के लिए बनाए जाने वाली प्रोटेक्शन एक्ट का प्रस्ताव विधानसभा में पारित होगा। घायल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा भी दिलाया जाएगा।

दीपक/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular