Monday, November 17, 2025
Homeमंडललखनऊ मंडलवंदे भारत ट्रेन पर लखनऊ में फेंका पत्थर

वंदे भारत ट्रेन पर लखनऊ में फेंका पत्थर

लखनऊ(हि.स.)।मल्हौर रेलवे स्टेशन के सामने से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंका। इससे ट्रेन की सी-थ्री बोगी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद सीआरपीएफ के अधिकारियों ने व्यक्ति की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए।

ट्रेन के सी-थ्री बोगी में बैठे यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शीशे पर पत्थर लगने से चटक साफ-साफ दिख रही है। शीशे की परत मोटी होने के कारण पत्थर बोगी में भीतर नहीं आ सका। घटना के वक्त ट्रेन मल्हौर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची थी। ऐसा महसूस हुआ कि पत्थर फेंकने वाला व्यक्ति पूरी ताकत से पत्थर फेंका। इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

गोरखपुर से चलकर लखनऊ आ रही वंदे भारत ट्रेन में पथराव की सूचना से लखनऊ चारबाग स्थित कंट्रोल रूम से घटना की जानकारी प्रेषित की गयी। कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम को सीसीटीवी कैमरों की मदद से खंगाला जा रहा है।

शरद/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular