Wednesday, July 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोस चुनाव : जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

लोस चुनाव : जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

वाराणसी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गठित कंट्रोल रूम का शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकरी एस. राजलिंगम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, सी-विजिल, टोल फ्री-1950 समेत विभिन्न प्लेटफॉर्म पर निर्वाचन को लेकर आने वाली शिकायतों के संबंध में भी जानकारी ली।

उन्होंने सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा ससमय निस्तारण को निर्देशित दिया। गौरतलब है कि 25 मई को लोकसभा मछली शहर का निर्वाचन है। इसमें वाराणसी जिले की पिंडरा विधानसभा भी आती है। चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। पोलिंग पार्टियों को जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसमें ईवीएम, निर्वाचन सामाग्री आदि प्राप्त करना, उनकी रवानगी तथा मतदान केंद्रों पर पहुंचने की पूरी जानकारी लेने को कहा। उन्होंने निर्धारित समयावधि में मतदान के आंकड़े लेने को भी निर्देशित किया। किसी प्रकार की दिक्कत आने पर तुरंत संबंधित को जानकारी देने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम (एफ/आर) वंदिता श्रीवास्तव, सचिव वीडीए वेदप्रकाश मिश्र, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ल आदि भी मौजूद रहे।

श्रीधर/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular