Monday, November 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरलश्कर हुसैनी के अलमदार हजरत अब्बास की याद में निकाला गया आलम...

लश्कर हुसैनी के अलमदार हजरत अब्बास की याद में निकाला गया आलम फातहे फुरात का जुलूस

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला(बलरामपुर )
शनिवार रात छ मोहर्रम को उतरौला के अजादारों ने लश्करे हुसैनी के अलमदार हजरत अब्बास की याद में, अलम फातहे फुरात का जुलूस उतरौला के मरहूम शौकत हुसैन जाफरी के अज़ाखाने से निकाला गया। जुलूस से पूर्व एक मजलिस का आयोजन किया गया। लखनऊ से तशरीफ ला ए मौलाना शम्स तबरेज ने मजलिस को खिताब करते हुए इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और फौज के अलमदार हजरत अब्बास की शहादत बयां की। जिसे सुनकर आजादारों की आंखों से आंसू निकल पड़े। मजलिस के बाद जुलूस फातहे फुरात बरामद हुआ। मजलिस के बाद अलम मुबारक बाहर आया, जिसे देख अजादार जियारत करने के लिए बेकरार हो गए। मरहूम अनीस हुसैन प्यारे के अज़ाखाने से छोटे-छोटे बच्चे अपने हाथों में मशाल और कूज़ा लिए, या सकीना या अब्बास की सदाएं बुलंद कर रहे थे। सैकड़ों की संख्या में अजादारों ने ज़ियारत की। जियारत के साथ साथ अकीदतमंदों ने नौहां व सीनाजनी करते हुए कर्बला के शहीदों की शहादत का गम मनाया। या सकीना या अब्बास की सदाओं के साथ, अलम फातहे फुरात को देख अजादारों के आंसू निकल रहे थे। अलम फातहे फुरात का जुलूस नाजिम हुसैन के इमामबाड़े से होता हुआ, मुख्य मार्ग होकर, कस्बा चौकी बगल से सुभाष नगर स्थित, मरहूम तौकीर हुसैन के इमामबाड़े में संपन्न हुआ। मौलाना सिबते हैदर, मौलाना अख्तर हुसैन, मौलाना मोहम्मद अली, मौलाना फिदा हुसैन, सपा प्रदेश सचिव सैयद तवक्कल हुसैन रिज़वी, इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिज़वी, किशवर हुसैन, समीर रिज़वी, डॉक्टर आरिफ रिज़वी, सिज्जू रिज़वी, आदिल हुसैन, वारिस फरमान, मोजिज हैदर, सलमान रिज़वी, अली नवाज़ ,शारिब रिज़वी ,कफील अब्बास, नुसरत हुसैन, डॉक्टर नेहाल रिज़वी, सैफ रिज़वी, समन हैदर, दानिश रिज़वी समय भारी संख्या में अज़ादार शामिल रहे।

लश्कर हुसैनी के अलमदार हजरत अब्बास की याद में निकाला गया आलम फातहे फुरात का जुलूस
RELATED ARTICLES

Most Popular